करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है, ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर,
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!