गुरु वह जबरदस्त शक्ति है जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएगी।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म, सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुवर आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है,
गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु के चरणों की आराधना सभी उपासनाओं में महान है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी गुरुजनों के चरणों में नमन, जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित किया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की महिम न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप वह प्रेरणा है जिसने मुझे जोश से जीत दिलाई, आपके बिना यह संभव नहीं होता।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु हाथ पकड़ लेता है, दिमाग खोलता है और दिल को छूता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप मेरी प्रेरणा रहे है, आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!