गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती है, गुरु वह महाशक्ति है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप वह प्रेरणा है जिसने मुझे जोश से जीत दिलाई, आपके बिना यह संभव नहीं होता।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया, आप उसे छूटने न देना,
गुरुदेव आपकी याद का दामन, आप कभी छूटने न देना,
हमारी हर सांस में आप और आपका ही नाम रहे,
हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु के चरणों की आराधना सभी उपासनाओं में महान है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक,
अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!