आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती है, गुरु वह महाशक्ति है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु हाथ पकड़ लेता है, दिमाग खोलता है और दिल को छूता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़कर जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!