आप वह प्रेरणा है जिसने मुझे जोश से जीत दिलाई, आपके बिना यह संभव नहीं होता।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया, आप उसे छूटने न देना,
गुरुदेव आपकी याद का दामन, आप कभी छूटने न देना,
हमारी हर सांस में आप और आपका ही नाम रहे,
हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी कमियों को जो बताता है वो गुरू है,
हमें इंसानियत जो सिखाता है वो गुरु है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे शाश्वत जीवन में गुरु ही सब कुछ है, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन सार,
गुरुमंत्र को करे आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक गुरु आपके कल्याण और जीवन में प्रगति के अलावा आपसे कुछ भी नहीं चाहता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आरूणि की गुरुभक्ति से हमने शिक्षा पाई है,
कबीर जैसे महान संत ने गुरु की महिमा गाई है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!