गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु के चरणों की आराधना सभी उपासनाओं में महान है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन सार,
गुरुमंत्र को करे आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती है, गुरु वह महाशक्ति है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे शाश्वत जीवन में गुरु ही सब कुछ है, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामयाब हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश केवल उसका गुरु ही होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुवर आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु वह नहीं है जो आपके लिए चिराग जलाता है बल्कि वह खुद चिराग है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अज्ञान के अंधेरे से दूर, अस्तित्व के प्रकाश में चलते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु हाथ पकड़ लेता है, दिमाग खोलता है और दिल को छूता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु एक आकांक्षा है, गुरु एक प्रेरणा है, गुरु सब कुछ है,
गुरु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!