हमारे शाश्वत जीवन में गुरु ही सब कुछ है, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
बंद हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु हाथ पकड़ लेता है, दिमाग खोलता है और दिल को छूता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया, आप उसे छूटने न देना,
गुरुदेव आपकी याद का दामन, आप कभी छूटने न देना,
हमारी हर सांस में आप और आपका ही नाम रहे,
हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन को आपको ऊपर उठाने के लिए कुछ शक्ति की आवश्यकता होती है, गुरु वह महाशक्ति है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु सत्य और ज्ञान की खोज का सबसे प्रभावी साधन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है, ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर,
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु वह नहीं है जो आपके लिए चिराग जलाता है बल्कि वह खुद चिराग है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप वह प्रेरणा है जिसने मुझे जोश से जीत दिलाई, आपके बिना यह संभव नहीं होता।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप मेरी प्रेरणा रहे है, आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामयाब हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश केवल उसका गुरु ही होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!