Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Guru Purnima Quotes Guru Purnima Quotes in Hindi - हिंदी गुरु पूर्णिमा कोट्स

शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकार

शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकारशांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है आप अपने जीवन की सभी समस्याओं कोजैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़कर जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप मेरी प्रेरणा रहे है आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ायाआप मेरी प्रेरणा रहे है, आपने मुझे सच्चाई और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप वह प्रेरणा है जिसने मुझे जोश से जीत दिलाईआप वह प्रेरणा है जिसने मुझे जोश से जीत दिलाई, आपके बिना यह संभव नहीं होता।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दियापूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आपजीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु एक आकांक्षा है गुरु एक प्रेरणा हैगुरु एक आकांक्षा है, गुरु एक प्रेरणा है, गुरु सब कुछ है,
गुरु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आरूणि की गुरुभक्ति से हमने शिक्षा पाई हैआरूणि की गुरुभक्ति से हमने शिक्षा पाई है,
कबीर जैसे महान संत ने गुरु की महिमा गाई है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु एक चौखट की तरह होता है जिससे हम ईश्वर को देखते हैगुरु एक चौखट की तरह होता है जिससे हम ईश्वर को देखते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

अक्षर ज्ञान ही नहीं गुरु ने सिखाया जीवन सारअक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन सार,
गुरुमंत्र को करे आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

ज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता हैज्ञान कहीं और से नहीं बल्कि गुरु से प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि सिर्फ गुरु की कृपा से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

हमारे शाश्वत जीवन में गुरु ही सब कुछ हैहमारे शाश्वत जीवन में गुरु ही सब कुछ है, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

धरती कहती अंबर कहते बस यही तरानाधरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

करता करे न कर सके गुरु करे सो होएकरता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामयाब हो जाता हैजब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामयाब हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश केवल उसका गुरु ही होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु पेड़ की छाया है गुरु खुदा की काया हैगुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही हैवक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु वह जबरदस्त शक्ति है जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएगीगुरु वह जबरदस्त शक्ति है जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएगी।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दियागुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक,
अच्छा इंसान बना दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

शांति का पढ़ाया पाठ अज्ञानता का मिटाया अंधकारशांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

सभी गुरुजनों के चरणों में नमन जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपकसभी गुरुजनों के चरणों में नमन, जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित किया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories