तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है,
कुछ नहीं मैने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे शाश्वत जीवन में गुरु ही सब कुछ है, उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है,
गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुवर आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी कमियों को जो बताता है वो गुरू है,
हमें इंसानियत जो सिखाता है वो गुरु है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमने जो रंग गुरु भक्ति का लगाया, आप उसे छूटने न देना,
गुरुदेव आपकी याद का दामन, आप कभी छूटने न देना,
हमारी हर सांस में आप और आपका ही नाम रहे,
हमारी प्रीति की यह डोरी,आप कभी टूटने न देना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!