वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु वह जबरदस्त शक्ति है जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएगी।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु एक आकांक्षा है, गुरु एक प्रेरणा है, गुरु सब कुछ है,
गुरु का आशीर्वाद आप पर हमेशा बरसता रहे।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,
मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अज्ञान के अंधेरे से दूर, अस्तित्व के प्रकाश में चलते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म, सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन की हर मुश्किल में समाधान दिखाते है आप,
नहीं सूझता जब कुछ तब याद आते हैआप,
धन्य हो गया जीवन मेरा बन गए मेरे गुरु जो आप।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन सार,
गुरुमंत्र को करे आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!