आप वह प्रेरणा है जिसने मुझे जोश से जीत दिलाई, आपके बिना यह संभव नहीं होता।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की महिम न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी गुरुजनों के चरणों में नमन, जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित किया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को पीछे छोड़कर जीवन के चरम अनुभवों की ओर बढ़ते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
आरूणि की गुरुभक्ति से हमने शिक्षा पाई है,
कबीर जैसे महान संत ने गुरु की महिमा गाई है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे ही आप गुरु के साथ चलते है, आप अज्ञान के अंधेरे से दूर, अस्तित्व के प्रकाश में चलते है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है, ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर,
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु के चरणों की आराधना सभी उपासनाओं में महान है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,
तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब तक आपके आशीर्वाद और शिक्षाओं की धूप की किरण रहेगी, मेरे जीवन में कोई अंधेरा नहीं होगा।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया लेकिन इसे कैसे जीना है सिर्फ आपने सिखाया।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु सत्य और ज्ञान की खोज का सबसे प्रभावी साधन है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरुवर आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला, गुरु है मेरा अनमोल।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!