Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home 1 Line Shayari 1 Line Shayari in Hindi - 1 लाइन शायरी इन हिंदी

हौसला रखो ये वक्त भी गुजर जायेगा

हौसला रखो ये वक्त भी गुजर जायेगाहौसला रखो, ये वक्त भी गुजर जायेगा।

See More From: 1 Line Shayari
लिखते जा रहे हो साहब मोहब्बत हो गई या खो गई हैलिखते जा रहे हो साहब मोहब्बत हो गई, या खो गई है।

हौसला रखो ये वक्त भी गुजर जायेगाहौसला रखो, ये वक्त भी गुजर जायेगा।

यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती लोग तो पल में बिछड़ जाते हैंयादें क्यों नहीं बिछड़ जाती, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

बहाना कोई तो ए जिंदगी दे की जीने के लिए मजबूर हो जाऊबहाना कोई तो ए जिंदगी दे, की जीने के लिए मजबूर हो जाऊ।

रात यूँ सांस रुक गयी मेरी तू मुझे भूल गया हो जैसेरात यूँ सांस रुक गयी मेरी, तू मुझे भूल गया हो जैसे।

ख़ामोशी चिल्लाने लगती है इस भीड़ को देख करख़ामोशी चिल्लाने लगती है इस भीड़ को देख कर।

उसके इंतजार में साल नहीं हम ही बीत गएउसके इंतजार में साल नहीं हम ही बीत गए।

सिर्फ हम हैं उनके दिल में ले डूबी ये गलतफहमी हमकोसिर्फ हम हैं उनके दिल में, ले डूबी ये गलतफहमी हमको।

उम्र चाहे कितनी भी हो सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़तीउम्र चाहे कितनी भी हो, सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती।

मैं रहूं या ना रहूं तुम मुझमें कहीं बाकी रहनामैं रहूं या ना रहूं, तुम मुझमें कहीं बाकी रहना।

वो मेरी आखिरी सरहद हो जैसे सोच जाती ही नहीं उससे आगेवो मेरी आखिरी सरहद हो जैसे, सोच जाती ही नहीं उससे आगे।

कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैंकुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैं।

खो गए वो रिश्ते जिन्हें हद से ज़्यादा संभाल कर रखाखो गए वो रिश्ते, जिन्हें हद से ज़्यादा संभाल कर रखा।

मेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुममेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुम।

जब वक़्त जवाब देता है तब गवाहो की जरूरत नहीं होतीजब वक़्त जवाब देता है, तब गवाहो की जरूरत नहीं होती।

मैं धीरे चलता हूं लेकिन कभी भी पीछे की ओर नहीं चलतामैं धीरे चलता हूं, लेकिन कभी भी पीछे की ओर नहीं चलता।

किसी का दिल ना दुखाओ क्योंकि तुम भी दिल रखते होकिसी का दिल ना दुखाओ, क्योंकि तुम भी दिल रखते हो।

भूखा पेट और हल्का जेब जीवन में बहुत कुछ सिखा जाते हैंभूखा पेट और हल्का जेब जीवन में बहुत कुछ सिखा जाते हैं।

चलो मर जाते हैं तुम पर बताओ दफ़न करोगे सीने मेंचलो मर जाते हैं तुम पर, बताओ दफ़न करोगे सीने में।

नज़र अंदाज़ करते है वो मतलब हम नज़र में तो हैनज़र अंदाज़ करते है वो, मतलब हम नज़र में तो है।


Categories