Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home 1 Line Shayari 1 Line Shayari in Hindi - 1 लाइन शायरी इन हिंदी

लिखते जा रहे हो साहब मोहब्बत हो गई या खो गई है

लिखते जा रहे हो साहब मोहब्बत हो गई या खो गई हैलिखते जा रहे हो साहब मोहब्बत हो गई, या खो गई है।

See More From: 1 Line Shayari
मेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुममेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुम।

खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैंखिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं।

बहाना कोई तो ए जिंदगी दे की जीने के लिए मजबूर हो जाऊबहाना कोई तो ए जिंदगी दे, की जीने के लिए मजबूर हो जाऊ।

मसला मेरे दर्द का नहीं मुद्दा तेरी परवाह की है मेरे दोस्तमसला मेरे दर्द का नहीं, मुद्दा तेरी परवाह की है मेरे दोस्त।

चलो मर जाते हैं तुम पर बताओ दफ़न करोगे सीने मेंचलो मर जाते हैं तुम पर, बताओ दफ़न करोगे सीने में।

एक तुम ही काफी थे उम्र सारी गुजारने कोएक तुम ही काफी थे उम्र सारी गुजारने को।

एक तस्वीर जलानी है अभी हाँ मगर आँख में पानी है अभीएक तस्वीर जलानी है अभी, हाँ मगर आँख में पानी है अभी।

रात यूँ सांस रुक गयी मेरी तू मुझे भूल गया हो जैसेरात यूँ सांस रुक गयी मेरी, तू मुझे भूल गया हो जैसे।

कोई रोता बस उसीके लिए है जिससे वो सच्चा प्यार करता हैकोई रोता बस उसीके लिए है जिससे वो सच्चा प्यार करता है।

जहां दिल भर जाते है वहा बहाने मिल जाते हैजहां दिल भर जाते है, वहा बहाने मिल जाते है।

उसके इंतजार में साल नहीं हम ही बीत गएउसके इंतजार में साल नहीं हम ही बीत गए।

बात तुम्हारी होती है जरूर कोई बात होगीबात तुम्हारी होती है, जरूर कोई बात होगी।

खुद से दिल भर जाता है पर तुमसे नहीं।खुद से दिल भर जाता है पर तुमसे नहीं।

मुस्कुराता तो रोज हूँ पर हँसते हुए जमाना हो गयामुस्कुराता तो रोज हूँ, पर हँसते हुए जमाना हो गया।

बात उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती हैबात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है।

किसी का दिल ना दुखाओ क्योंकि तुम भी दिल रखते होकिसी का दिल ना दुखाओ, क्योंकि तुम भी दिल रखते हो।

नज़र अंदाज़ करते है वो मतलब हम नज़र में तो हैनज़र अंदाज़ करते है वो, मतलब हम नज़र में तो है।

वक्त बुरा नही होता बस लोग बुरे मिल जाते हैवक्त बुरा नही होता, बस लोग बुरे मिल जाते है।

मुझको मुझमे जगह नहीं मिलती वो है मौजूद मुझमे इस कदरमुझको मुझमे जगह नहीं मिलती, वो है मौजूद मुझमे इस कदर।

तेरे चेहरे पे मुस्कान जान है हमारीतेरे चेहरे पे मुस्कान, जान है हमारी।


Categories