Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home 1 Line Shayari 1 Line Shayari in Hindi - 1 लाइन शायरी इन हिंदी

बहाना कोई तो ए जिंदगी दे की जीने के लिए मजबूर हो जाऊ

बहाना कोई तो ए जिंदगी दे की जीने के लिए मजबूर हो जाऊबहाना कोई तो ए जिंदगी दे, की जीने के लिए मजबूर हो जाऊ।

See More From: 1 Line Shayari
अकेले वारिस हो तुम मेरे बेशुमार चाहतों केअकेले वारिस हो तुम मेरे बेशुमार चाहतों के।

रात यूँ सांस रुक गयी मेरी तू मुझे भूल गया हो जैसेरात यूँ सांस रुक गयी मेरी, तू मुझे भूल गया हो जैसे।

नज़र अंदाज़ करते है वो मतलब हम नज़र में तो हैनज़र अंदाज़ करते है वो, मतलब हम नज़र में तो है।

ना अर्ज़ है ना अर्जी है इश्क की अपनी मनमर्जी हैना अर्ज़ है ना अर्जी है, इश्क की अपनी मनमर्जी है।

उसके इंतजार में साल नहीं हम ही बीत गएउसके इंतजार में साल नहीं हम ही बीत गए।

एक तस्वीर जलानी है अभी हाँ मगर आँख में पानी है अभीएक तस्वीर जलानी है अभी, हाँ मगर आँख में पानी है अभी।

बात तुम्हारी होती है जरूर कोई बात होगीबात तुम्हारी होती है, जरूर कोई बात होगी।

बहुत खूबसूरत है मोहब्बत अगर साथ निभाने वाला सच्चा होबहुत खूबसूरत है मोहब्बत, अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो।

आज मेरी माँ ने बताया मुझे बचपन मे कभी मै भी हँसता थाआज मेरी माँ ने बताया मुझे, बचपन मे कभी मै भी हँसता था।

काश ऐसी भी हवा चले कौन किसका है पता तो चलेकाश ऐसी भी हवा चले, कौन किसका है पता तो चले।

चलो मर जाते हैं तुम पर बताओ दफ़न करोगे सीने मेंचलो मर जाते हैं तुम पर, बताओ दफ़न करोगे सीने में।

मैं रहूं या ना रहूं तुम मुझमें कहीं बाकी रहनामैं रहूं या ना रहूं, तुम मुझमें कहीं बाकी रहना।

हौसला रखो ये वक्त भी गुजर जायेगाहौसला रखो, ये वक्त भी गुजर जायेगा।

एक हार से कोई फ़क़ीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनताएक हार से कोई फ़क़ीर, और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।

कोई रोता बस उसीके लिए है जिससे वो सच्चा प्यार करता हैकोई रोता बस उसीके लिए है जिससे वो सच्चा प्यार करता है।

खिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैंखिलाफ कितने हैं ये मुद्दा नहीं बस साथ कितने हैं ये जरूरी हैं।

खो गए वो रिश्ते जिन्हें हद से ज़्यादा संभाल कर रखाखो गए वो रिश्ते, जिन्हें हद से ज़्यादा संभाल कर रखा।

दूरियां भी क्या क्या करा देती हैं कोई याद बन गया कोई ख्वाबदूरियां भी क्या क्या करा देती हैं, कोई याद बन गया कोई ख्वाब।

मक्खन लगाने वाले लोग ही अक्सर चुना लगा जाते हैमक्खन लगाने वाले लोग ही अक्सर चुना लगा जाते है।

मेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुममेरी आम सी जिंदगी में बहुत खास हो तुम।


Categories