Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home 1 Line Shayari 1 Line Shayari in Hindi - 1 लाइन शायरी इन हिंदी

तेरे चेहरे पे मुस्कान जान है हमारी

तेरे चेहरे पे मुस्कान जान है हमारीतेरे चेहरे पे मुस्कान, जान है हमारी।

See More From: 1 Line Shayari
दूरियां भी क्या क्या करा देती हैं कोई याद बन गया कोई ख्वाबदूरियां भी क्या क्या करा देती हैं, कोई याद बन गया कोई ख्वाब।

वो आईना देख मुस्कुरा के बोली, बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वालावो आईना देख मुस्कुरा के बोली, बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला।

बात तुम्हारी होती है जरूर कोई बात होगीबात तुम्हारी होती है, जरूर कोई बात होगी।

मैं रहूं या ना रहूं तुम मुझमें कहीं बाकी रहनामैं रहूं या ना रहूं, तुम मुझमें कहीं बाकी रहना।

ए दर्द कुछ तो डिस्काउंट दे मैं तेरा रोज़ का ग्राहक हूँए दर्द कुछ तो डिस्काउंट दे, मैं तेरा रोज़ का ग्राहक हूँ।

एक हार से कोई फ़क़ीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनताएक हार से कोई फ़क़ीर, और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता।

वक्त बुरा नही होता बस लोग बुरे मिल जाते हैवक्त बुरा नही होता, बस लोग बुरे मिल जाते है।

एक तस्वीर जलानी है अभी हाँ मगर आँख में पानी है अभीएक तस्वीर जलानी है अभी, हाँ मगर आँख में पानी है अभी।

मुस्कुराता तो रोज हूँ पर हँसते हुए जमाना हो गयामुस्कुराता तो रोज हूँ, पर हँसते हुए जमाना हो गया।

कोई याद बन गया कोई ख्वाब उफ़ ये दूरियांकोई याद बन गया कोई ख्वाब, उफ़ ये दूरियां।

नज़र अंदाज़ करते है वो मतलब हम नज़र में तो हैनज़र अंदाज़ करते है वो, मतलब हम नज़र में तो है।

किसी का दिल ना दुखाओ क्योंकि तुम भी दिल रखते होकिसी का दिल ना दुखाओ, क्योंकि तुम भी दिल रखते हो।

तुम मेरी आखिरी हद हो उससे आगे सोच जाती ही नहींतुम मेरी आखिरी हद हो, उससे आगे सोच जाती ही नहीं।

तेरे चेहरे पे मुस्कान जान है हमारीतेरे चेहरे पे मुस्कान, जान है हमारी।

लिखते जा रहे हो साहब मोहब्बत हो गई या खो गई हैलिखते जा रहे हो साहब मोहब्बत हो गई, या खो गई है।

कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैंकुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह बहुत करते हैं।

मक्खन लगाने वाले लोग ही अक्सर चुना लगा जाते हैमक्खन लगाने वाले लोग ही अक्सर चुना लगा जाते है।

हौसला रखो ये वक्त भी गुजर जायेगाहौसला रखो, ये वक्त भी गुजर जायेगा।

जिंदगी उसी के साथ खेलती है जो अच्छा खिलाड़ी हैजिंदगी उसी के साथ खेलती है जो अच्छा खिलाड़ी है।

बहुत खूबसूरत है मोहब्बत अगर साथ निभाने वाला सच्चा होबहुत खूबसूरत है मोहब्बत, अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो।


Categories