Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Sad Shayari Sad Shayari Images For Girls in Hindi - सॅड शायरी फॉर गर्ल्स इन हिंदी

बस आंखों ने रोना छोड़ा है

बस आंखों ने रोना छोड़ा हैबस आंखों ने रोना छोड़ा है,
दिल तो आज भी तेरे लिए रोता है।

See More From: Sad Shayari For Girls
आवाज नहीं होती दिल टूटने कीआवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है।

इतनी फुर्सत किसको है जो हमारी याद में आंसू बहायेइतनी फुर्सत किसको है,
जो हमारी याद में आंसू बहाये,
कोई नहीं इस दुनिया में,
जो हमे इस तरह से चाहे।

युं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के लेकिनयुं तो गलत नही होते अंदाज चेहरों के लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है।

हमें सताने की जरुरत क्या थीहमें सताने की जरुरत क्या थी,
दिल मेरा जलाने की जरुरत क्या थी,
इश्क़ नहीं था मुझसे तो कह दिया होता,
मजाक मेरा यु बनाने की जरुरत क्या थी।

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थेजो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो।

बस आंखों ने रोना छोड़ा हैबस आंखों ने रोना छोड़ा है,
दिल तो आज भी तेरे लिए रोता है।

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंनेइस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।

नहीं डर लगता मुझे अब गैरों सेनहीं डर लगता मुझे अब गैरों से,
क्यों की मिला है दर्द मुझे अपनों से।

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरीबेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

ग़म हूँ दर्द हूँ साज़ हूँ या आवाज़ हूँग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ,
बस जो भी हूँ तुम बिन बहुत उदास हूँ।

एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसेएक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।

दुश्मनों की अब किसे जरूरत हैदुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए।

बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होताबनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता,
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता,
जब बी देखता वो अपने हाथों को,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता।

तुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आयातुज़से दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तेरे ही ख़यालो मे,
और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया।

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क मेंनींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार-ए-इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है जिसका रास्ता बहुत खराब हैतेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

किसके पास है इतना समय जो हमें याद कर सकेकिसके पास है इतना समय जो हमें याद कर सके,
कोई नहीं है इतना सच्चा जो दिल से प्यार कर सके।

मैंने पूछा उनसे भुला दिया मुझको कैसेमैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे?
चुटकियाँ बजा के वो बोले… ऐसे, ऐसे, ऐसे।

पता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गयापता ही नहीं चला कब वो दोस्त से प्यार बन गया,
साथ गुजरा हुआ कुछ पल आज यादगार बन गया,
कर न सके उनसे इज़हार हम इस बात का,
और देखते ही देखते वह किसी और के दिलदार बन गया।

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभीनिकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।


Categories