है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखो, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
Happy Father’s Day!
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही,
यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है।
Happy Father’s Day!
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।
Happy Father’s Day!
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।
Happy Father’s Day!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
Happy Father’s Day!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
Happy Father’s Day!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
Happy Father’s Day!
सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैंने,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैंने।
Happy Father’s Day!
उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला क़दम भी नही आता,
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,
पापा ही सहारा बन जाता।
Happy Father’s Day!
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता,
मुझ को हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता।
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
Happy Father’s Day!
खेल खेलते जब भी कोई, पापा भी बच्चा बन जाते है,
सवाल अगर कोई ना आता, टीचर बन कर पढ़ाते है।
Happy Father’s Day!
खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुनहरा हर काल होता है,
मिलती है क़ामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।
Happy Father’s Day!
प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते है पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा।
Happy Father’s Day!
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा, मेरी तकदीर वो है।
Happy Father’s Day!
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को, जो हर पल साथ निभाया है।
Happy Father’s Day!
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है सब, अगर पिता का साथ है।
Happy Father’s Day!
हँसते है हंसाते है मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते है मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा,
गुडिया हु मे पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त है पापा।
Happy Father’s Day!
जिसने मेरा जीवन सवारा वो राहत हो तुम,
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन मन्दिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मैंने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम।
Happy Father’s Day!
न हो तो रोती है जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है।