मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
Happy Father’s Day!
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
Happy Father’s Day!
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखो, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
Happy Father’s Day!
मेरे पापा है मेरे प्यारे पापा,
मेरी खुशियों की वजह मेरे पापा,
कोई मिलेगा ना सारे जहाँ में उन जैसा,
लाखों में एक है मेरे पापा।
Happy Father’s Day!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
Happy Father’s Day!
उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला क़दम भी नही आता,
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,
पापा ही सहारा बन जाता।
Happy Father’s Day!
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता,
मुझ को हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता।
Happy Father’s Day!
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को, जो हर पल साथ निभाया है।
Happy Father’s Day!
न हो तो रोती है जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है।
Happy Father’s Day!
हँसते है हंसाते है मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते है मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा,
गुडिया हु मे पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त है पापा।