Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Father's day Wishes in Hindi & English Happy Father’s Day Wishes in Hindi

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत हैमंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

Happy Father’s Day!

न हो तो रोती है जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैन हो तो रोती है जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है।

Happy Father’s Day!

प्यारे पापा सच्चे पापा बच्चों के संग बच्चे पापाप्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते है पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा।

Happy Father’s Day!

खुशियों से भरा हर पल होता हैखुशियों से भरा हर पल होता है,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।

Happy Father’s Day!

मेरी रब से एक गुज़ारिश है  छोटी सी लगानी एक सिफारिश है मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

Happy Father’s Day!

सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा मैंसारा जहाँ है वो, जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देख के जीना सीखा मैं।

पापा है मोहब्बत का नाम पापा को हज़ारों सलामपापा है मोहब्बत का नाम, पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी, आये जो बच्चों के काम।

Happy Father’s Day!

मेरा साहस मेरी इज़्ज़त मेरा सम्मान है पितामेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता।

Happy Father’s Day!

मेरे पापा है मेरे प्यारे पापा मेरी खुशियों की वजह मेरे पापामेरे पापा है मेरे प्यारे पापा,
मेरी खुशियों की वजह मेरे पापा,
कोई मिलेगा ना सारे जहाँ में उन जैसा,
लाखों में एक है मेरे पापा।

Happy Father’s Day!

मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा और मेरे मान है पितामेरी इज्जत, मेरी शोहरत मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता,
मुझ को हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता।

Happy Father’s Day!

जिसने मेरा जीवन सवारा वो राहत हो तुमजिसने मेरा जीवन सवारा वो राहत हो तुम,
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन मन्दिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मैंने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम।

Happy Father’s Day!

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत हैमंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

Happy Father’s Day!

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो मुझे फिर राह दिखानाअगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।

Happy Father’s Day!

जिससे सब कुछ पाया है जिसने सब कुछ सिखलाया हैजिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को, जो हर पल साथ निभाया है।

Happy Father’s Day!

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैनसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है सब, अगर पिता का साथ है।

Happy Father’s Day!

अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो हैअज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हे,
उनकी दुवाओ से ही चलती है जिंदगी,
क्युकी खुदा भी वो है, तकदीर भी वो है।

Happy Father’s Day!

खेल खेलते जब भी कोई पापा भी बच्चा बन जाते हैखेल खेलते जब भी कोई, पापा भी बच्चा बन जाते है,
सवाल अगर कोई ना आता, टीचर बन कर पढ़ाते है।

Happy Father’s Day!

खुशियों से भरा हर पल होता है ज़िन्दगी में सुनहरा हर काल होता हैखुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुनहरा हर काल होता है,
मिलती है क़ामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।

Happy Father’s Day!

पापा का प्यार निराला है पापा के साथ रिश्ता न्यारा हैपापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही,
यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है।

Happy Father’s Day!

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई हैधरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

Happy Father’s Day!

मेरी रब से एक गुज़ारिश है छोटी सी लगानी एक सिफारिश हैमेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

Happy Father’s Day!


Categories