है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखो, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते है पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा।
Happy Father’s Day!
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा, मेरी तकदीर वो है।
Happy Father’s Day!
सारा जहाँ है वो, जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देख के जीना सीखा मैं।
उंगली को पकड़ कर सिखलाता,
जब पहला क़दम भी नही आता,
नन्हे प्यारे बच्चे के लिए,
पापा ही सहारा बन जाता।
Happy Father’s Day!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।
Happy Father’s Day!
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
Happy Father’s Day!
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।
Happy Father’s Day!
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखो, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
Happy Father’s Day!
जिसने मेरा जीवन सवारा वो राहत हो तुम,
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन मन्दिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मैंने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम।
Happy Father’s Day!
पापा है मोहब्बत का नाम, पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी, आये जो बच्चों के काम।