प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते है पूरी हर इच्छा, मेरे सबसे अच्छे पापा।
Happy Father’s Day!
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता,
मुझ को हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता।
Happy Father’s Day!
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।
Happy Father’s Day!
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को, जो हर पल साथ निभाया है।
Happy Father’s Day!
जिसने मेरा जीवन सवारा वो राहत हो तुम,
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन मन्दिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मैंने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम।
Happy Father’s Day!
सारा जहाँ है वो, जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देख के जीना सीखा मैं।
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार,
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
Happy Father’s Day!
मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता।
Happy Father’s Day!
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखो, आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।
Happy Father’s Day!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।