पत्नी - देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं
पत्नी - देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं।
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है,
और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो।
पति - भगवान से डर, ये साड़ी है।
पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली - पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है।
पति - तो मुझे क्यों पीट रही हो?
पत्नी - ताकि खौफ़ कायम रहे।
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा - ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी - क्यों पूछ रहे हो?
पति - मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे “क्या खा कर मरे थे ?”
पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर
पायलट पत्नी - हेलो, कंट्रोल टावर। यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है।
कंट्रोल टावर पर पति - आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है . Can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।
पत्नी - कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?
पति - प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।
पत्नी - नहीं, अब तो रहने ही दो
पति - प्लीज बताइये।
पत्नी - कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।
पति - अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?
पत्नी - तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब
पति - बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।
पत्नी - हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही। उन 200 की परवाह है बस। मुझे नहीं करनी बात।
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ।
पति (गुस्से में ) - हाँ, जान छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।
पति - तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति - आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
पत्नी - अजी सुनते हो, खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते है?
पति - अनमैरिड।
पत्नी - दे बेलन, दे चिमटा, दे फुकनी।
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया।
लड़की - क्या आप शादीशुदा है ?
आदमी - नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
पत्नी - एक गेम खेलते है।
पति - कौन सा गेम ?
पत्नी - अगर मैं कलर का नाम लूँ तो तुम लेफ्ट दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूँ तो राईट दीवार को हाथ लगाना
पति - अगर मैं जीत गया तो ?
पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर !
पति - ये गेम तो मैं जीतूंगा चलो खेलते हैं !
पत्नी - तो ठीक है रेडी स्टेडी गो..ऑरेंज
पति तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि ये कलर बोली या फ्रूट ?
पत्नी - आपने मुझ में क्या देख कर शादी की?
पति - कुछ नहीं बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का।
कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रित।
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया - सुबह टहलने जाए, ज्यादा हरी सब्जियां खाये, क्रोध न करे, खान पान का विशेष ध्यान रखे, रेगुलर चेक अप करवाये, वगैरह वगैरह।
बाद में फिर से Heading पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था - बीपी को कैसे रखे नियंत्रित
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता, इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो।
मैंने भी कोशिश की।
बीवी - बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा।
पति - आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।
पत्नी - तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?
पति - तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने।
पति - दुबई जा रहा हूँ।
पत्नी - मैं भी आती हूं, मुझे ज्वेलरी लेनी है।
पति - सिंगापुर जा रहा हूँ।
पत्नी - मैं भी आती हूं, मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है।
पति - लंदन जा रहा हूँ।
पत्नी - मैं भी आती हूं, मुझे परफ़्यूम लेनी है।
पति (चिढ़कर) - नर्क जा रहा हूँ।
पत्नी - भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना।
पत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति - मेरा तो वही है, 299 में अनलिमिटेड का 28 दिन के लिए।
पत्नी - घुस जा मोबाइल में।
पति - आज क्लब मे दारू पीने का कंपिटिशन हुआ।
पत्नी - अच्छा, दूसरे नंबर पर कौन आया?
पत्नी - कोई नया शेर सुनाओ।
पति - संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को
पत्नी (खुशी से) - आगे?
पति - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया।
पत्नी - सुनो, आजकल चोरिया बहुत होने लगी है,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए।
पति - कौन से?
पत्नी - वही, जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे।
पति - समझ में नहीं आ रहा कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो?
पत्नी - इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो।
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई - सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा
पत्नी (गुस्से में ) - तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊ।
नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की।
गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है।
अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके।
पति (मन में सोचते हुए ) - तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके।
पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद,
(शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) अपनी पत्नी से बोला - देखे मेरे एब्स ?
पत्नी ने उत्तर दिया - जबसे शादी हुई है,
तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने.. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या ?
फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे है।।