बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।
बीवी - आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए?
पति - किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका।
पत्नी (मायके से फ़ोन पर) - क्या, तुम मुझे याद करते हो?
पति - याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाता।
पत्नी - सुनो, आजकल चोरिया बहुत होने लगी है,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए।
पति - कौन से?
पत्नी - वही, जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे।
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।
पति - मारा क्यों??
पत्नी - तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।
पति - अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।
पत्नी - सॉरी
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बेलन से मारा
पति - अब क्यों मारा?
पत्नी - तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
पत्नि - कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे।
पति - क्या कहा।
पत्नि - कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे।
पति - नही आपकी गलतफहमी है।
पत्नि - क्या गलतफहमी ?
पति - के मै सोया था।
पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद,
(शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) अपनी पत्नी से बोला - देखे मेरे एब्स ?
पत्नी ने उत्तर दिया - जबसे शादी हुई है,
तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने.. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या ?
फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे है।।
कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रित।
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया - सुबह टहलने जाए, ज्यादा हरी सब्जियां खाये, क्रोध न करे, खान पान का विशेष ध्यान रखे, रेगुलर चेक अप करवाये, वगैरह वगैरह।
बाद में फिर से Heading पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था - बीपी को कैसे रखे नियंत्रित
पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ।
पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया।
वापस आया तो पत्नी ने पूछा - कहां गए थे?
पति बोला - प्रवचन सुनने।
पत्नि बोली - कुछ असर पड़ा या नहीं?
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली - क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए) - नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ।
पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली - पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है।
पति - तो मुझे क्यों पीट रही हो?
पत्नी - ताकि खौफ़ कायम रहे।
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ।
पति (गुस्से में ) - हाँ, जान छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।
पति - डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी - (खुश होकर रसोईघर में से) - तुमने कैसे जाना।
पति - तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी है।
पति - समझ में नहीं आ रहा कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो?
पत्नी - इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो।
पत्नी चिल्ला कर बोली - आज शाम को जल्दी घर आ जाना।
पति - क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी - मायके से रिश्तेदार आ रहे है।
पति - मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी - मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही है।
पति खुश होकर - अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार।
पक्का टाइम से आ जाऊंगा।
पत्नी - अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हू।
पति - पगली, खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है।
पत्नी - तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति - हां तो क्या हुआ
पत्नी - मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?
पत्नी - मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो।
पति - मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नी - मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है?
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता, इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो।
मैंने भी कोशिश की।
बीवी - बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा।
पति पत्नी में लड़ाई हुई।
पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्नी (गुस्से में बोली)- सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो, पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ।
पत्नी - एक गेम खेलते है।
पति - कौन सा गेम ?
पत्नी - अगर मैं कलर का नाम लूँ तो तुम लेफ्ट दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूँ तो राईट दीवार को हाथ लगाना
पति - अगर मैं जीत गया तो ?
पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर !
पति - ये गेम तो मैं जीतूंगा चलो खेलते हैं !
पत्नी - तो ठीक है रेडी स्टेडी गो..ऑरेंज
पति तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि ये कलर बोली या फ्रूट ?