Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Funny Husband Wife Jokes Funny Husband Wife Jokes in Hindi Part 1 - पति पत्नी के मजेदार चुटकुले भाग 1

पत्नी - सुनो आजकल चोरिया बहुत होने लगी है

पत्नी - सुनो आजकल चोरिया बहुत होने लगी हैपत्नी - सुनो, आजकल चोरिया बहुत होने लगी है,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए।
पति - कौन से?
पत्नी - वही, जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे।

पत्नी - सुनो आजकल चोरिया बहुत होने लगी हैपत्नी - सुनो, आजकल चोरिया बहुत होने लगी है,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए।
पति - कौन से?
पत्नी - वही, जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे।

पत्नी - देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूंपत्नी - देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं।
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है,
और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो।
पति - भगवान से डर, ये साड़ी है।

पत्नी - कहाँ पर हो पति - Accident हो गया हैपत्नी - कहाँ पर हो?
पति - Accident हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूँ।
पत्नी - ध्यान देना, टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी।

पत्नी - अजी सुनते हो खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैपत्नी - अजी सुनते हो, खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते है?
पति - अनमैरिड।
पत्नी - दे बेलन, दे चिमटा, दे फुकनी।

खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछाखाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा - ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी - क्यों पूछ रहे हो?
पति - मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे “क्या खा कर मरे थे ?”

पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआपति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ।
पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया।
वापस आया तो पत्नी ने पूछा - कहां गए थे?
पति बोला - प्रवचन सुनने।
पत्नि बोली - कुछ असर पड़ा या नहीं?
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली - क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए) - नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ।

मियाँ बीवी शॉपिंग लिस्ट बना रहे थेमियाँ बीवी शॉपिंग लिस्ट बना रहे थे।
बीवी - सब से पहले हमें क्या लेना है ?
पति - लिखो ‘कर्जा’

पत्नी - आप बहुत भोले है आपको कोई भी बेवकूफ बना देता हैपत्नी - आप बहुत भोले है, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति - शुरुआत तो तेरे बाप ने की है।

 पत्नी में लड़ाई हुईपति पत्नी में लड़ाई हुई।
पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्नी (गुस्से में बोली)- सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो, पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ।

मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकतामुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता, इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो।
मैंने भी कोशिश की।
बीवी - बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा।

कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रितकल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रित।
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया - सुबह टहलने जाए, ज्यादा हरी सब्जियां खाये, क्रोध न करे, खान पान का विशेष ध्यान रखे, रेगुलर चेक अप करवाये, वगैरह वगैरह।
बाद में फिर से Heading पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था - बीपी को कैसे रखे नियंत्रित

पति जैसे ही घर पहुँचा पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दियापति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली - पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है।
पति - तो मुझे क्यों पीट रही हो?
पत्नी - ताकि खौफ़ कायम रहे।

पत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है तुम्हारा क्या प्लान हैपत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति - मेरा तो वही है, 299 में अनलिमिटेड का 28 दिन के लिए।
पत्नी - घुस जा मोबाइल में।

पति - तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहींपति - तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति - आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?

बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थीबीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।

पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज हैपति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है।
पत्नी - अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है।

पति - दुबई जा रहा हूँपति - दुबई जा रहा हूँ।
पत्नी - मैं भी आती हूं, मुझे ज्वेलरी लेनी है।
पति - सिंगापुर जा रहा हूँ।
पत्नी - मैं भी आती हूं, मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है।
पति - लंदन जा रहा हूँ।
पत्नी - मैं भी आती हूं, मुझे परफ़्यूम लेनी है।
पति (चिढ़कर) - नर्क जा रहा हूँ।
पत्नी - भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना।

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा थाएक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था, तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं।
पत्नी - क्या है ?
पति - ज़रा इधर तो आओ
पत्नी - लो आ गई, अब बोलो ?
पति - ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
पत्नी - क्यों ?
पति - अरे तू पकड़ तो सही एक बार
पत्नी - ये लो पकड़ लिया
पति - कुछ हुआ?
पत्नी - नहीं तो…
पति - अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है।

पत्नी - तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता हैपत्नी - तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति - हां तो क्या हुआ
पत्नी - मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?

पत्नि - कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थेपत्नि - कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे।
पति - क्या कहा।
पत्नि - कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे।
पति - नही आपकी गलतफहमी है।
पत्नि - क्या गलतफहमी ?
पति - के मै सोया था।


Categories