पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली - पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है।
पति - तो मुझे क्यों पीट रही हो?
पत्नी - ताकि खौफ़ कायम रहे।
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ।
पति (गुस्से में ) - हाँ, जान छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।
पत्नी - अजी सुनते हो, खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते है?
पति - अनमैरिड।
पत्नी - दे बेलन, दे चिमटा, दे फुकनी।
पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर
पायलट पत्नी - हेलो, कंट्रोल टावर। यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है।
कंट्रोल टावर पर पति - आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है . Can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।
पत्नी - कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?
पति - प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।
पत्नी - नहीं, अब तो रहने ही दो
पति - प्लीज बताइये।
पत्नी - कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।
पति - अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?
पत्नी - तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब
पति - बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।
पत्नी - हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही। उन 200 की परवाह है बस। मुझे नहीं करनी बात।
पति ने पत्नी को कॉल किया, बहुत देर घण्टी बजती रही।
पति (गुस्से में ) - इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया ?
पत्नी (खीज में ) - Ringtone पर नाच रही थी।
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था, तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं।
पत्नी - क्या है ?
पति - ज़रा इधर तो आओ
पत्नी - लो आ गई, अब बोलो ?
पति - ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
पत्नी - क्यों ?
पति - अरे तू पकड़ तो सही एक बार
पत्नी - ये लो पकड़ लिया
पति - कुछ हुआ?
पत्नी - नहीं तो…
पति - अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है।
पति - आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।
पत्नी - तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?
पति - तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने।
मेरे पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला कि कोई Wish मांगो।
मैं बोला की मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो।
सांताक्लॉज ने फिर मुझको बहुत मारा।
फिर पता चला कि मेरी बीवी ही सांताक्लॉज बनके आयी थी।
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता, इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो।
मैंने भी कोशिश की।
बीवी - बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा।
कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रित।
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया - सुबह टहलने जाए, ज्यादा हरी सब्जियां खाये, क्रोध न करे, खान पान का विशेष ध्यान रखे, रेगुलर चेक अप करवाये, वगैरह वगैरह।
बाद में फिर से Heading पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था - बीपी को कैसे रखे नियंत्रित
पत्नी - एक गेम खेलते है।
पति - कौन सा गेम ?
पत्नी - अगर मैं कलर का नाम लूँ तो तुम लेफ्ट दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूँ तो राईट दीवार को हाथ लगाना
पति - अगर मैं जीत गया तो ?
पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर !
पति - ये गेम तो मैं जीतूंगा चलो खेलते हैं !
पत्नी - तो ठीक है रेडी स्टेडी गो..ऑरेंज
पति तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि ये कलर बोली या फ्रूट ?
पत्नि - कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे।
पति - क्या कहा।
पत्नि - कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे।
पति - नही आपकी गलतफहमी है।
पत्नि - क्या गलतफहमी ?
पति - के मै सोया था।
बीवी - आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए?
पति - किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका।
कल शाम बीवी ने मुझे बोला कि आपके पास गर्म मोज़े नही है, चलो मार्केट।
वापसी में हमारे हाथो में 3 शाल, 2 गर्म कुर्ती, 4 लेगिंग्स और 3 कार्डिगन्स थे,
और मेरे लिए ये आश्वासन कि इस मार्केट में मोज़े अच्छे नही थे,
कल किसी अच्छे से मॉल में लेने चलेंगे।
सुबह सुबह बीवी ने कहा - उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो।
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी - अरे कहाँ चल दिए?
पति - अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था।
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा - ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी - क्यों पूछ रहे हो?
पति - मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे “क्या खा कर मरे थे ?”
पत्नी (मायके से फ़ोन पर) - क्या, तुम मुझे याद करते हो?
पति - याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाता।
मियाँ बीवी शॉपिंग लिस्ट बना रहे थे।
बीवी - सब से पहले हमें क्या लेना है ?
पति - लिखो ‘कर्जा’
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।
पत्नी - अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूँ?
पति - हाँ, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी - राय नहीं माँग रही आपकी, पूछ रही हूँ।
छील लोगे इतने, कि कम लूँ?