कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है।
पलकों में क़ैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने और कुछ अपने है,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में,
कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है।
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए।
रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए।
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है।
चाँद है ओर चाँदनी रात है,
होती सितारो से तेरी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए,
क्योकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है।
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ।
अभी तो रात बाकि है, मेरे दिल की बात बाकि है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो जज्बात बाकि है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकि है,
सुबह मिलते हैं, कल की शुरुआत बाकी है।
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,
सो जाते हैं हम इसी आस में,
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी।