खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा - ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी - क्यों पूछ रहे हो?
पति - मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे “क्या खा कर मरे थे ?”
पत्नी द्वारा फोन पर आधा घंटा बात करके फोन रख देने पर पति ने हैरत से पूछा - क्या हुआ? आज तो तुमने फोन बड़ी जल्दी रख दिया? तुम्हारी बातें तो बड़ी लम्बी चलती है। पत्नी ने उदास भाव से कहा - क्या करूं, रांग नम्बर था।
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई - सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा
पत्नी (गुस्से में ) - तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊ।
नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की।
गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है।
अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके।
पति (मन में सोचते हुए ) - तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके।
पत्नी - देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं।
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है,
और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो।
पति - भगवान से डर, ये साड़ी है।
बीवी - आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए?
पति - किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका।
पत्नी - मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो।
पति - मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।
पत्नी - मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है?
पति - तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी - क्यों?
पति - थू, कितनी गन्दी सब्जी बनाई है।
पत्नी - चुपचाप खा लो, मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 9 लोगों ने लाइक किया और 107 लोगों ने शेयर किया और 129 लोगों ने कॉमेंट किया “वाव यम्मी” बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता।
सुबह सुबह बीवी ने कहा - उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो।
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी - अरे कहाँ चल दिए?
पति - अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था।
मियाँ बीवी शॉपिंग लिस्ट बना रहे थे।
बीवी - सब से पहले हमें क्या लेना है ?
पति - लिखो ‘कर्जा’
पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद,
(शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) अपनी पत्नी से बोला - देखे मेरे एब्स ?
पत्नी ने उत्तर दिया - जबसे शादी हुई है,
तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने.. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या ?
फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे है।।
पत्नी - चलो ना आज कहीं घूमने चलते है, और हां ड्राइविंग मै करूंगी।
पति - मतलब जाएंगे कार में और आएंगे कल के अखबार में।
पत्नी - एक बात बताऊँ, आप नाराज तो नहीं होंगे?
पति - नहीं, बताओ।
पत्नी (डरते हुए) - मेरी वो हीरे वाली अंगूठी गुम हो गई है जो आपने मुझे दी थी।
पति - एक शर्त पर माफ कर सकता हूं।
पत्नी - कौन सी शर्त पर?
पति - आगे से तुम मेरी जेब में हाथ नहीं डालोगी। तुम्हारी अंगूठी मेरी जेब में मिली है।
पति - समझ में नहीं आ रहा कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो?
पत्नी - इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो।
पति - पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए।
आपस में कोई बात नहीं।
पत्नी के मन की चिंताएं।
1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?
2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?
3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?
4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो?
5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?
पति के मन की चिंता, 2024 में सरकार कौन बनाएगा?
कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रित।
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया - सुबह टहलने जाए, ज्यादा हरी सब्जियां खाये, क्रोध न करे, खान पान का विशेष ध्यान रखे, रेगुलर चेक अप करवाये, वगैरह वगैरह।
बाद में फिर से Heading पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था - बीपी को कैसे रखे नियंत्रित
पत्नी (मायके से फ़ोन पर) - क्या, तुम मुझे याद करते हो?
पति - याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाता।
पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है।
पत्नी - अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है।
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया।
लड़की - क्या आप शादीशुदा है ?
आदमी - नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
पति - तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी - क्यों क्या हुआ?
पति - आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।
पति - मारा क्यों??
पत्नी - तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।
पति - अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।
पत्नी - सॉरी
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बेलन से मारा
पति - अब क्यों मारा?
पत्नी - तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
पत्नी - आप बहुत भोले है, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति - शुरुआत तो तेरे बाप ने की है।