पत्नी - अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती
पत्नी - अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हू।
पति - पगली, खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है।
पत्नी - एक बात बताऊँ, आप नाराज तो नहीं होंगे?
पति - नहीं, बताओ।
पत्नी (डरते हुए) - मेरी वो हीरे वाली अंगूठी गुम हो गई है जो आपने मुझे दी थी।
पति - एक शर्त पर माफ कर सकता हूं।
पत्नी - कौन सी शर्त पर?
पति - आगे से तुम मेरी जेब में हाथ नहीं डालोगी। तुम्हारी अंगूठी मेरी जेब में मिली है।
पत्नी - सुनो, आजकल चोरिया बहुत होने लगी है,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए।
पति - कौन से?
पत्नी - वही, जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे।
पत्नी - आपने मुझ में क्या देख कर शादी की?
पति - कुछ नहीं बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का।
पत्नी - आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति - क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है,
पत्नी (गुस्से से) - तुम्हे पता है किं में तुम्हे “जान क्यों बोलती हूं?
पति - नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी - “जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूं।
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।
पति - मारा क्यों??
पत्नी - तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।
पति - अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।
पत्नी - सॉरी
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बेलन से मारा
पति - अब क्यों मारा?
पत्नी - तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ।
पति (गुस्से में ) - हाँ, जान छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।
पत्नी - कहाँ पर हो?
पति - Accident हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूँ।
पत्नी - ध्यान देना, टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी।
पत्नी द्वारा फोन पर आधा घंटा बात करके फोन रख देने पर पति ने हैरत से पूछा - क्या हुआ? आज तो तुमने फोन बड़ी जल्दी रख दिया? तुम्हारी बातें तो बड़ी लम्बी चलती है। पत्नी ने उदास भाव से कहा - क्या करूं, रांग नम्बर था।
पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन बैठी थी।
पति धीरे से बोला - डस ले.. डस ले..
नागिन बोली - कमीने! चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।
पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर
पायलट पत्नी - हेलो, कंट्रोल टावर। यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है।
कंट्रोल टावर पर पति - आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है . Can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।
पत्नी - कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?
पति - प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।
पत्नी - नहीं, अब तो रहने ही दो
पति - प्लीज बताइये।
पत्नी - कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।
पति - अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?
पत्नी - तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब
पति - बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।
पत्नी - हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही। उन 200 की परवाह है बस। मुझे नहीं करनी बात।
पति - आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।
पत्नी - तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?
पति - तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने।
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया।
लड़की - क्या आप शादीशुदा है ?
आदमी - नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था, तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं।
पत्नी - क्या है ?
पति - ज़रा इधर तो आओ
पत्नी - लो आ गई, अब बोलो ?
पति - ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
पत्नी - क्यों ?
पति - अरे तू पकड़ तो सही एक बार
पत्नी - ये लो पकड़ लिया
पति - कुछ हुआ?
पत्नी - नहीं तो…
पति - अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है।
पत्नी - अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हू।
पति - पगली, खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है।
पत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति - मेरा तो वही है, 299 में अनलिमिटेड का 28 दिन के लिए।
पत्नी - घुस जा मोबाइल में।
पत्नी चिल्ला कर बोली - आज शाम को जल्दी घर आ जाना।
पति - क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी - मायके से रिश्तेदार आ रहे है।
पति - मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी - मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही है।
पति खुश होकर - अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार।
पक्का टाइम से आ जाऊंगा।
पत्नी - अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूँ?
पति - हाँ, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी - राय नहीं माँग रही आपकी, पूछ रही हूँ।
छील लोगे इतने, कि कम लूँ?
पति - आज क्लब मे दारू पीने का कंपिटिशन हुआ।
पत्नी - अच्छा, दूसरे नंबर पर कौन आया?
पति - तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी - क्यों?
पति - थू, कितनी गन्दी सब्जी बनाई है।
पत्नी - चुपचाप खा लो, मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 9 लोगों ने लाइक किया और 107 लोगों ने शेयर किया और 129 लोगों ने कॉमेंट किया “वाव यम्मी” बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता।
सुबह सुबह बीवी ने कहा - उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो।
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी - अरे कहाँ चल दिए?
पति - अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था।