मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता, इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो।
मैंने भी कोशिश की।
बीवी - बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा।
पत्नी - कहाँ पर हो?
पति - Accident हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूँ।
पत्नी - ध्यान देना, टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी।
पत्नी - आपने मुझ में क्या देख कर शादी की?
पति - कुछ नहीं बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का।
पत्नी - अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हू।
पति - पगली, खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है।
कल शाम बीवी ने मुझे बोला कि आपके पास गर्म मोज़े नही है, चलो मार्केट।
वापसी में हमारे हाथो में 3 शाल, 2 गर्म कुर्ती, 4 लेगिंग्स और 3 कार्डिगन्स थे,
और मेरे लिए ये आश्वासन कि इस मार्केट में मोज़े अच्छे नही थे,
कल किसी अच्छे से मॉल में लेने चलेंगे।
पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है।
पत्नी - अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है।
पति - आज क्लब मे दारू पीने का कंपिटिशन हुआ।
पत्नी - अच्छा, दूसरे नंबर पर कौन आया?
पत्नी - चलो ना आज कहीं घूमने चलते है, और हां ड्राइविंग मै करूंगी।
पति - मतलब जाएंगे कार में और आएंगे कल के अखबार में।
पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन बैठी थी।
पति धीरे से बोला - डस ले.. डस ले..
नागिन बोली - कमीने! चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।
पत्नी - अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूँ?
पति - हाँ, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी - राय नहीं माँग रही आपकी, पूछ रही हूँ।
छील लोगे इतने, कि कम लूँ?
पति पत्नी में लड़ाई हुई।
पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्नी (गुस्से में बोली)- सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो, पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ।
पति - डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी - (खुश होकर रसोईघर में से) - तुमने कैसे जाना।
पति - तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी है।
पत्नि - कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे।
पति - क्या कहा।
पत्नि - कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे।
पति - नही आपकी गलतफहमी है।
पत्नि - क्या गलतफहमी ?
पति - के मै सोया था।
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा - ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है?
पत्नी - क्यों पूछ रहे हो?
पति - मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे “क्या खा कर मरे थे ?”
पत्नी - आप बहुत भोले है, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति - शुरुआत तो तेरे बाप ने की है।
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।
पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली - पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है।
पति - तो मुझे क्यों पीट रही हो?
पत्नी - ताकि खौफ़ कायम रहे।
पति ने पत्नी को कॉल किया, बहुत देर घण्टी बजती रही।
पति (गुस्से में ) - इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया ?
पत्नी (खीज में ) - Ringtone पर नाच रही थी।
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया।
लड़की - क्या आप शादीशुदा है ?
आदमी - नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ।
पति (गुस्से में ) - हाँ, जान छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।
पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ।
पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया।
वापस आया तो पत्नी ने पूछा - कहां गए थे?
पति बोला - प्रवचन सुनने।
पत्नि बोली - कुछ असर पड़ा या नहीं?
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली - क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए) - नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ।