बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।
मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता, इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो।
मैंने भी कोशिश की।
बीवी - बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे?
लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा।
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।
मियाँ बीवी शॉपिंग लिस्ट बना रहे थे।
बीवी - सब से पहले हमें क्या लेना है ?
पति - लिखो ‘कर्जा’
पति - तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी - क्यों?
पति - थू, कितनी गन्दी सब्जी बनाई है।
पत्नी - चुपचाप खा लो, मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 9 लोगों ने लाइक किया और 107 लोगों ने शेयर किया और 129 लोगों ने कॉमेंट किया “वाव यम्मी” बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता।
पत्नी - अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूँ?
पति - हाँ, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी - राय नहीं माँग रही आपकी, पूछ रही हूँ।
छील लोगे इतने, कि कम लूँ?
पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है।
पत्नी - अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है।
पत्नी - कोई नया शेर सुनाओ।
पति - संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को
पत्नी (खुशी से) - आगे?
पति - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया।
पत्नी (गुस्से में ) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ।
पति (गुस्से में ) - हाँ, जान छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही जान कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है।
पत्नी - एक बात बताऊँ, आप नाराज तो नहीं होंगे?
पति - नहीं, बताओ।
पत्नी (डरते हुए) - मेरी वो हीरे वाली अंगूठी गुम हो गई है जो आपने मुझे दी थी।
पति - एक शर्त पर माफ कर सकता हूं।
पत्नी - कौन सी शर्त पर?
पति - आगे से तुम मेरी जेब में हाथ नहीं डालोगी। तुम्हारी अंगूठी मेरी जेब में मिली है।
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया।
लड़की - क्या आप शादीशुदा है ?
आदमी - नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर
पायलट पत्नी - हेलो, कंट्रोल टावर। यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है।
कंट्रोल टावर पर पति - आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है . Can you repeat क्या प्रॉब्लम है? बोलिये।
पत्नी - कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?
पति - प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।
पत्नी - नहीं, अब तो रहने ही दो
पति - प्लीज बताइये।
पत्नी - कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।
पति - अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है?
पत्नी - तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब
पति - बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।
पत्नी - हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही। उन 200 की परवाह है बस। मुझे नहीं करनी बात।
पत्नी (मायके से फ़ोन पर) - क्या, तुम मुझे याद करते हो?
पति - याद करना इतना आसान होता तो दसवीं में टॉप ना कर जाता।
पत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति - मेरा तो वही है, 299 में अनलिमिटेड का 28 दिन के लिए।
पत्नी - घुस जा मोबाइल में।
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था, तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं।
पत्नी - क्या है ?
पति - ज़रा इधर तो आओ
पत्नी - लो आ गई, अब बोलो ?
पति - ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
पत्नी - क्यों ?
पति - अरे तू पकड़ तो सही एक बार
पत्नी - ये लो पकड़ लिया
पति - कुछ हुआ?
पत्नी - नहीं तो…
पति - अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है।
पत्नी - चलो ना आज कहीं घूमने चलते है, और हां ड्राइविंग मै करूंगी।
पति - मतलब जाएंगे कार में और आएंगे कल के अखबार में।
पत्नी - आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति - क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है,
पत्नी (गुस्से से) - तुम्हे पता है किं में तुम्हे “जान क्यों बोलती हूं?
पति - नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी - “जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूं।
पत्नी - आप बहुत भोले है, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति - शुरुआत तो तेरे बाप ने की है।
पति - समझ में नहीं आ रहा कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो?
पत्नी - इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो।
पत्नी - आपने मुझ में क्या देख कर शादी की?
पति - कुछ नहीं बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का।
सुबह सुबह बीवी ने कहा - उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो।
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी - अरे कहाँ चल दिए?
पति - अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था।