Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Funny Husband Wife Jokes Funny Husband Wife Jokes in Hindi Part 1 - पति पत्नी के मजेदार चुटकुले भाग 1

पत्नी - कोई नया शेर सुनाओ

पत्नी - कोई नया शेर सुनाओपत्नी - कोई नया शेर सुनाओ।
पति - संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को
पत्नी (खुशी से) - आगे?
पति - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया।

मेरे पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला कि कोई Wish मांगोमेरे पास रात को सांताक्लॉज आया और बोला कि कोई Wish मांगो।
मैं बोला की मेरी बीवी झगड़ा बहुत करती है कोई दूसरी बीवी दिलवा दो।
सांताक्लॉज ने फिर मुझको बहुत मारा।
फिर पता चला कि मेरी बीवी ही सांताक्लॉज बनके आयी थी।

पत्नी द्वारा फोन पर आधा घंटा बात करके फोन रख देने परपत्नी द्वारा फोन पर आधा घंटा बात करके फोन रख देने पर पति ने हैरत से पूछा - क्या हुआ? आज तो तुमने फोन बड़ी जल्दी रख दिया? तुम्हारी बातें तो बड़ी लम्बी चलती है। पत्नी ने उदास भाव से कहा - क्या करूं, रांग नम्बर था।

पति - समझ में नहीं आ रहा कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती होपति - समझ में नहीं आ रहा कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो?
पत्नी - इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो।

पत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है तुम्हारा क्या प्लान हैपत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति - मेरा तो वही है, 299 में अनलिमिटेड का 28 दिन के लिए।
पत्नी - घुस जा मोबाइल में।

पत्नि - कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थेपत्नि - कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे।
पति - क्या कहा।
पत्नि - कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे।
पति - नही आपकी गलतफहमी है।
पत्नि - क्या गलतफहमी ?
पति - के मै सोया था।

पति - डार्लिंग तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही होपति - डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी - (खुश होकर रसोईघर में से) - तुमने कैसे जाना।
पति - तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी है।

पत्नी - देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूंपत्नी - देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं।
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है,
और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो।
पति - भगवान से डर, ये साड़ी है।

पत्नी - अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँपत्नी - अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूँ?
पति - हाँ, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।
पत्नी - राय नहीं माँग रही आपकी, पूछ रही हूँ।
छील लोगे इतने, कि कम लूँ?

बीवी - आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गएबीवी - आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए?
पति - किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका।

पत्नी - सुनो आजकल चोरिया बहुत होने लगी हैपत्नी - सुनो, आजकल चोरिया बहुत होने लगी है,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए।
पति - कौन से?
पत्नी - वही, जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे।

पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआपति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ।
पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया।
वापस आया तो पत्नी ने पूछा - कहां गए थे?
पति बोला - प्रवचन सुनने।
पत्नि बोली - कुछ असर पड़ा या नहीं?
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली - क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए) - नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ।

 पत्नी में लड़ाई हुईपति पत्नी में लड़ाई हुई।
पति ने आत्महत्या करने की सोच कर बाजार से जहर लाकर खा लिया। वो मरे नहीं बीमार हो गए।
पत्नी (गुस्से में बोली)- सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो, पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वो भी नहीं हुआ।

कल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रितकल अख़बार में एक आर्टिकल पढ़ा बीबी को कैसे रखे नियंत्रित।
पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया - सुबह टहलने जाए, ज्यादा हरी सब्जियां खाये, क्रोध न करे, खान पान का विशेष ध्यान रखे, रेगुलर चेक अप करवाये, वगैरह वगैरह।
बाद में फिर से Heading पढ़ी, दिमाग ख़राब हो गया।
लिखा था - बीपी को कैसे रखे नियंत्रित

बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थीबीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।

पत्नी - आप बहुत भोले है आपको कोई भी बेवकूफ बना देता हैपत्नी - आप बहुत भोले है, आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है।
पति - शुरुआत तो तेरे बाप ने की है।

पत्नी - तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता हैपत्नी - तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति - हां तो क्या हुआ
पत्नी - मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली?

पत्नी - अजी सुनते हो खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैपत्नी - अजी सुनते हो, खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते है?
पति - अनमैरिड।
पत्नी - दे बेलन, दे चिमटा, दे फुकनी।

पत्नी चिल्ला कर बोली - आज शाम को जल्दी घर आ जानापत्नी चिल्ला कर बोली - आज शाम को जल्दी घर आ जाना।
पति - क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी - मायके से रिश्तेदार आ रहे है।
पति - मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी - मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही है।
पति खुश होकर - अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार।
पक्का टाइम से आ जाऊंगा।

पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज हैपति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है।
पत्नी - अरे वाह मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है।

पति - आज मैंने सात मक्खियां मारीं तीन नर चार मादापति - आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।
पत्नी - तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?
पति - तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने।


Categories