पत्नी - आपने मुझ में क्या देख कर शादी की?
पति - कुछ नहीं बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का।
पति - आज क्लब मे दारू पीने का कंपिटिशन हुआ।
पत्नी - अच्छा, दूसरे नंबर पर कौन आया?
पति - डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो।
पत्नी - (खुश होकर रसोईघर में से) - तुमने कैसे जाना।
पति - तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी है।
बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर,
पति ने पत्नी से कहा - किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा - जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।
एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया।
लड़की - क्या आप शादीशुदा है ?
आदमी - नहीं, पर आप कौन हो ।
लड़की - तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।
पत्नी - कोई नया शेर सुनाओ।
पति - संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को
पत्नी (खुशी से) - आगे?
पति - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पे रख दिया।
सुबह सुबह बीवी ने कहा - उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो।
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी - अरे कहाँ चल दिए?
पति - अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था।
पति ने नहाने के बाद बाथरूम से आवाज़ लगाई - सुनो ज़रा तौलिया देना मेरा
पत्नी (गुस्से में ) - तुम हमेशा तौलिये के बिना ही क्यों जाते हो ? अब नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ ?
बनियान भी धोकर नल पर टाँग देते हो वो भी मैं उठाऊ।
नहाने के बाद wiper भी नहीं मारते तुम , कल तो light भी बंद नहीं की।
गीले गीले पैर लेकर बाहर आते हो पहर पूरे घर में घुमते हो फ़िर उस पर मिट्टी पड़ जाती है और सारा घर गंदा हो जाता है।
अपनी कामवाली बाथरूम साफ़ करने गयी फिसल कर गिर गयी और 3 दिन नहीं आयी , कितना बुरा हाल हुआ था मेरा काम करके।
पति (मन में सोचते हुए ) - तौलिया माँग कर गलती कर दी या शादी करके।
पत्नी - देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति - मेरा तो वही है, 299 में अनलिमिटेड का 28 दिन के लिए।
पत्नी - घुस जा मोबाइल में।
पत्नी द्वारा फोन पर आधा घंटा बात करके फोन रख देने पर पति ने हैरत से पूछा - क्या हुआ? आज तो तुमने फोन बड़ी जल्दी रख दिया? तुम्हारी बातें तो बड़ी लम्बी चलती है। पत्नी ने उदास भाव से कहा - क्या करूं, रांग नम्बर था।
बीवी - आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए?
पति - किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका।
पति - आज मैंने सात मक्खियां मारीं, तीन नर, चार मादा।
पत्नी - तुम्हें कैसे पता कि कौन नर है, कौन मादा?
पति - तीन मक्खियां सिगरेट के पैकेट पर बैठी थीं। चार आईने के सामने।
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था, तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं।
पत्नी - क्या है ?
पति - ज़रा इधर तो आओ
पत्नी - लो आ गई, अब बोलो ?
पति - ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
पत्नी - क्यों ?
पति - अरे तू पकड़ तो सही एक बार
पत्नी - ये लो पकड़ लिया
पति - कुछ हुआ?
पत्नी - नहीं तो…
पति - अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है।
पत्नी - आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति - क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है,
पत्नी (गुस्से से) - तुम्हे पता है किं में तुम्हे “जान क्यों बोलती हूं?
पति - नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी - “जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूं।
पति - समझ में नहीं आ रहा कि तुम कुत्ता ही क्यों खरीदना चाहती हो?
पत्नी - इसलिए कि आपके ऑफिस चले जाने के बाद मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला कोई तो हो।
पति ने पत्नी को कॉल किया, बहुत देर घण्टी बजती रही।
पति (गुस्से में ) - इतनी देर से फ़ोन क्यों उठाया ?
पत्नी (खीज में ) - Ringtone पर नाच रही थी।
पत्नी - सुनो, आजकल चोरिया बहुत होने लगी है,
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए।
पति - कौन से?
पत्नी - वही, जो हम शिमला के होटल से उठा लाए थे।
पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन बैठी थी।
पति धीरे से बोला - डस ले.. डस ले..
नागिन बोली - कमीने! चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बैलन मारा।
पति - मारा क्यों??
पत्नी - तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है जिस पर शबनम लिखा है।
पति - अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर रेस में दांव लगाया था उसका नाम शबनम है।
पत्नी - सॉरी
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर बेलन से मारा
पति - अब क्यों मारा?
पत्नी - तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था।
पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ।
पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया।
वापस आया तो पत्नी ने पूछा - कहां गए थे?
पति बोला - प्रवचन सुनने।
पत्नि बोली - कुछ असर पड़ा या नहीं?
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली - क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए) - नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ।