रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,
सो जाते हैं हम इसी आस में,
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी।
चुपके से सुनो, धीरे से गिनो,
एक छोटी सी बात है, हो गई है रात,
सो जाओ प्यार से सपनों के साथ,
बंद करो लाइट, मुझे आपसे कहना है।
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है सन्देश हमारा।
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए।
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ।
चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे।
नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो, और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो।