तारे आये ओर सजाये आपको,
चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको,
साथ हम आये आपके ख्वाबो में,
ओर ख्वाबो में आ कर हसाए आपको।
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे,
सो गए हैं पंछी, शांत है सब नजारे,
सो जाइए आप भी इस महकती रात में,
देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे।
नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो, और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो।
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए।
मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
लगता है जैसे मेरे पास तू होती है,
आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने क बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत हैं हमारी आँखों में,
मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते।
चुपके से सुनो, धीरे से गिनो,
एक छोटी सी बात है, हो गई है रात,
सो जाओ प्यार से सपनों के साथ,
बंद करो लाइट, मुझे आपसे कहना है।
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी।
अभी तो रात बाकि है, मेरे दिल की बात बाकि है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो जज्बात बाकि है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकि है,
सुबह मिलते हैं, कल की शुरुआत बाकी है।
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है।