चुपके से सुनो, धीरे से गिनो,
एक छोटी सी बात है, हो गई है रात,
सो जाओ प्यार से सपनों के साथ,
बंद करो लाइट, मुझे आपसे कहना है।
चाँद ने चांदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया।
नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो, और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो।
आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने क बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत हैं हमारी आँखों में,
मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते।
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ।
चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे।
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए।
इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए।
तेरी पलकों में रहना है, रात भर के लिए जानेमन,
मैं तो एक ख्वाब हूँ, सुबह होते ही चला जाऊंगा।