नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो, और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो।
चाँद है ओर चाँदनी रात है,
होती सितारो से तेरी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए,
क्योकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है।
रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है सन्देश हमारा।
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है।
तेरी पलकों में रहना है, रात भर के लिए जानेमन,
मैं तो एक ख्वाब हूँ, सुबह होते ही चला जाऊंगा।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं।
आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा।
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ।