दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।
Happy Mother’s Day!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहै उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे मुस्कुराया ना जाए।
Happy Mother’s Day!
मां की ममता का कोई मोल नहीं,
मां के प्यार को कौन भुलाए,
मां की ही लोरी हमें रातों को सुलाए।
Happy Mother’s Day!
माँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरी,
माँ तेरी खिदमत में है ये बंदगी मेरी,
माँ तेरी हर दुआ में है फ़िक्र मेरी,
माँ तेरे कदमो में है ये जन्नत मेरी।
Happy Mother’s Day!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother’s Day!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
Happy Mother’s Day!
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।
Happy Mother’s Day!
उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
Happy Mother’s Day!
जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।
Happy Mother’s Day!
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।