Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Wishes in Hindi & English Happy Mother's Day Wishes in Hindi

पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है

पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती हैपहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।

Happy Mother’s Day!

चीख़ती है चिल्लाती भी है रोती भी है बिलखती भी हैचीख़ती है चिल्लाती भी है,
रोती भी है बिलखती भी है,
जब मेरी माँ ग़ुस्सा हो जाती है,
तो अपनी आँखों में आँसू लिए चुप-चाप सो जाती है।

Happy Mother’s Day!

उसकी दुआओ मे ऐसा असर है की सोये भाग्य जगा देती हैउसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।

Happy Mother’s Day!

न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी केन इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।

Happy Mother’s Day!

मेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ हैमेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ है,
मेरी जमीन का जो आसमां है वो मेरी माँ है,
मेरा सबकुछ जिसके नाम है वो मेरी माँ है,
हंसी मेरी जिसके वजूद से है वो मेरी माँ है।

Happy Mother’s Day!

दिन भर काम के बाद पापा पूछते है कि कितना कमायादिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।

Happy Mother’s Day!

हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती हैहर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।

Happy Mother’s Day!

जब कभी मेरा मन उदास होता हैजब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ, तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

Happy Mother’s Day!

जब दवा काम नहीं आती है तब माँ की दुआ काम आती हैजब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।

Happy Mother’s Day!

मैं जो अनजाने में करूं कोई गलतीमैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।

Happy Mother’s Day!

जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँजिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।

Happy Mother’s Day!

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए जिसको निगाहों में बिठाया जाएमाँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहै उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे मुस्कुराया ना जाए।

Happy Mother’s Day!

दास्तान मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैदास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।

Happy Mother’s Day!

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता हैकहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

Happy Mother’s Day!

रुलाना हर किसी को आता है हंसाना भी हर किसी को आता हैरुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।

Happy Mother’s Day!

मां है मोहब्बत का नाम मां को हजारों सलाममां है मोहब्बत का नाम, मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।

Happy Mother’s Day!

मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा हैमैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा है,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा है।

Happy Mother’s Day!

बताया नही कभी उसे हमने अपने दिल का हालबताया नही कभी उसे हमने अपने दिल का हाल
फ़िर भी सब समझती है,
बचा लेती है जो हर बार मेरी डूबती हुईं कश्ती
हाँ मेरी माँ ही वो हस्ती है।

Happy Mother’s Day!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है।

Happy Mother’s Day!

मां के बिना जिंदगी वीरान होती हैमां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

Happy Mother’s Day!

पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती हैपहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।

Happy Mother’s Day!


Categories