मेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ है,
मेरी जमीन का जो आसमां है वो मेरी माँ है,
मेरा सबकुछ जिसके नाम है वो मेरी माँ है,
हंसी मेरी जिसके वजूद से है वो मेरी माँ है।
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।
Happy Mother’s Day!
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
Happy Mother’s Day!
चीख़ती है चिल्लाती भी है,
रोती भी है बिलखती भी है,
जब मेरी माँ ग़ुस्सा हो जाती है,
तो अपनी आँखों में आँसू लिए चुप-चाप सो जाती है।
Happy Mother’s Day!
यकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाब,
लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे उनके एहसान लिखने लिखने।
Happy Mother’s Day!
ममता की कोई जुबान नहीं होती है,
और माँ बाप के प्यार की होती तस्वीर नहीं होती है,
जिसको मिला है माँ बाप के चरणों की वो छाया,
उससे अच्छी कोई तकदीर नहीं होती है।
Happy Mother’s Day!
बाबा के चले जाने के बाद
माँ को पूरे घर की ज़िम्मेदारी उठाते देखा है,
कुछ इस तरहा मैंने
माँ को भी मेरा बाप बनते देखा है।
Happy Mother’s Day!
ज़िन्दगी की पहली शिक्षक माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योँकि,
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।
Happy Mother’s Day!
रुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
Happy Mother’s Day!
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।
Happy Mother’s Day!
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।