मां वो सितारा है जिसकी
गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते
वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
Happy Mother’s Day!
मेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ है,
मेरी जमीन का जो आसमां है वो मेरी माँ है,
मेरा सबकुछ जिसके नाम है वो मेरी माँ है,
हंसी मेरी जिसके वजूद से है वो मेरी माँ है।
Happy Mother’s Day!
बताया नही कभी उसे हमने अपने दिल का हाल
फ़िर भी सब समझती है,
बचा लेती है जो हर बार मेरी डूबती हुईं कश्ती
हाँ मेरी माँ ही वो हस्ती है।
Happy Mother’s Day!
रुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
Happy Mother’s Day!
जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।
Happy Mother’s Day!
उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
Happy Mother’s Day!
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
Happy Mother’s Day!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहै उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे मुस्कुराया ना जाए।
Happy Mother’s Day!
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दे।
Happy Mother’s Day!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा है,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा है।
Happy Mother’s Day!
चीख़ती है चिल्लाती भी है,
रोती भी है बिलखती भी है,
जब मेरी माँ ग़ुस्सा हो जाती है,
तो अपनी आँखों में आँसू लिए चुप-चाप सो जाती है।
Happy Mother’s Day!
बाबा के चले जाने के बाद
माँ को पूरे घर की ज़िम्मेदारी उठाते देखा है,
कुछ इस तरहा मैंने
माँ को भी मेरा बाप बनते देखा है।
Happy Mother’s Day!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
Happy Mother’s Day!
माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था,
हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पडती काँटों की आदत हमें,
माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है।
Happy Mother’s Day!
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।
Happy Mother’s Day!
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
Happy Mother’s Day!
माँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरी,
माँ तेरी खिदमत में है ये बंदगी मेरी,
माँ तेरी हर दुआ में है फ़िक्र मेरी,
माँ तेरे कदमो में है ये जन्नत मेरी।
Happy Mother’s Day!
बिना बताये ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
गर हो कोई मुसीबत आये तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही जो दुआ बन जाती है।
Happy Mother’s Day!
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।