बिना बताये ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
गर हो कोई मुसीबत आये तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही जो दुआ बन जाती है।
Happy Mother’s Day!
मेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ है,
मेरी जमीन का जो आसमां है वो मेरी माँ है,
मेरा सबकुछ जिसके नाम है वो मेरी माँ है,
हंसी मेरी जिसके वजूद से है वो मेरी माँ है।
Happy Mother’s Day!
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
Happy Mother’s Day!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
Happy Mother’s Day!
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।
Happy Mother’s Day!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
Happy Mother’s Day!
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
Happy Mother’s Day!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
Happy Mother’s Day!
उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
Happy Mother’s Day!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।