चीख़ती है चिल्लाती भी है,
रोती भी है बिलखती भी है,
जब मेरी माँ ग़ुस्सा हो जाती है,
तो अपनी आँखों में आँसू लिए चुप-चाप सो जाती है।
Happy Mother’s Day!
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
Happy Mother’s Day!
मेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ है,
मेरी जमीन का जो आसमां है वो मेरी माँ है,
मेरा सबकुछ जिसके नाम है वो मेरी माँ है,
हंसी मेरी जिसके वजूद से है वो मेरी माँ है।
Happy Mother’s Day!
ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,
उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।
Happy Mother’s Day!
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ, तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
Happy Mother’s Day!
यकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाब,
लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे उनके एहसान लिखने लिखने।
Happy Mother’s Day!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
Happy Mother’s Day!
माँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरी,
माँ तेरी खिदमत में है ये बंदगी मेरी,
माँ तेरी हर दुआ में है फ़िक्र मेरी,
माँ तेरे कदमो में है ये जन्नत मेरी।
Happy Mother’s Day!
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
Happy Mother’s Day!
ममता की कोई जुबान नहीं होती है,
और माँ बाप के प्यार की होती तस्वीर नहीं होती है,
जिसको मिला है माँ बाप के चरणों की वो छाया,
उससे अच्छी कोई तकदीर नहीं होती है।