तेरे एहसास से हम ग़म भूला जाते है,
तेरे होने से मेरे दुख सारे मिट जाते है,
तेरी प्यारी मुस्कुराहट से दिल भर जाते है,
तुझे दुनिया की हर खुशी दूं यहीं मेरी तमन्ना है।
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
Happy Mother’s Day!
तेरे एहसास से हम ग़म भूला जाते है,
तेरे होने से मेरे दुख सारे मिट जाते है,
तेरी प्यारी मुस्कुराहट से दिल भर जाते है,
तुझे दुनिया की हर खुशी दूं यहीं मेरी तमन्ना है।
Happy Mother’s Day!
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।
Happy Mother’s Day!
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।
Happy Mother’s Day!
मेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ है,
मेरी जमीन का जो आसमां है वो मेरी माँ है,
मेरा सबकुछ जिसके नाम है वो मेरी माँ है,
हंसी मेरी जिसके वजूद से है वो मेरी माँ है।
Happy Mother’s Day!
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दे।
Happy Mother’s Day!
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।
Happy Mother’s Day!
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
Happy Mother’s Day!
यकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाब,
लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे उनके एहसान लिखने लिखने।
Happy Mother’s Day!
बताया नही कभी उसे हमने अपने दिल का हाल
फ़िर भी सब समझती है,
बचा लेती है जो हर बार मेरी डूबती हुईं कश्ती
हाँ मेरी माँ ही वो हस्ती है।