Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Wishes in Hindi & English Happy Mother's Day Wishes in Hindi

न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के

न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी केन इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।

Happy Mother’s Day!

मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा हैमैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा है,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा है।

Happy Mother’s Day!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत हैमेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

Happy Mother’s Day!

रुलाना हर किसी को आता है हंसाना भी हर किसी को आता हैरुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।

Happy Mother’s Day!

उसकी दुआओ मे ऐसा असर है की सोये भाग्य जगा देती हैउसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।

Happy Mother’s Day!

खुशी में माँ गम में माँ जिंदगी के हर पहलू में माँखुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पर माँ।

Happy Mother’s Day!

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गयाजमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।

Happy Mother’s Day!

हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती हैहर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।

Happy Mother’s Day!

हर झुला झूल के देखा परहर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।

Happy Mother’s Day!

पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती हैपहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।

Happy Mother’s Day!

माँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरीमाँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरी,
माँ तेरी खिदमत में है ये बंदगी मेरी,
माँ तेरी हर दुआ में है फ़िक्र मेरी,
माँ तेरे कदमो में है ये जन्नत मेरी।

Happy Mother’s Day!

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती हैहर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।

Happy Mother’s Day!

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता हैकहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

Happy Mother’s Day!

जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँजिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।

Happy Mother’s Day!

यकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाबयकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाब,
लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे उनके एहसान लिखने लिखने।

Happy Mother’s Day!

मैं जो अनजाने में करूं कोई गलतीमैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।

Happy Mother’s Day!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है।

Happy Mother’s Day!

मां है मोहब्बत का नाम मां को हजारों सलाममां है मोहब्बत का नाम, मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।

Happy Mother’s Day!

माँ ने तो उम्र भर संभाला ही थामाँ ने तो उम्र भर संभाला ही था,
हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पडती काँटों की आदत हमें,
माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है।

Happy Mother’s Day!

दास्तान मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैदास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।

Happy Mother’s Day!

दिन भर काम के बाद पापा पूछते है कि कितना कमायादिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।

Happy Mother’s Day!


Categories