मां की ममता का कोई मोल नहीं,
मां के प्यार को कौन भुलाए,
मां की ही लोरी हमें रातों को सुलाए।
Happy Mother’s Day!
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पर माँ।
Happy Mother’s Day!
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दे।
Happy Mother’s Day!
न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।
Happy Mother’s Day!
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।
Happy Mother’s Day!
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।
Happy Mother’s Day!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहै उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे मुस्कुराया ना जाए।
Happy Mother’s Day!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
Happy Mother’s Day!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
Happy Mother’s Day!
ममता की कोई जुबान नहीं होती है,
और माँ बाप के प्यार की होती तस्वीर नहीं होती है,
जिसको मिला है माँ बाप के चरणों की वो छाया,
उससे अच्छी कोई तकदीर नहीं होती है।