मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
Happy Mother’s Day!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
Happy Mother’s Day!
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
Happy Mother’s Day!
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
Happy Mother’s Day!
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।
Happy Mother’s Day!
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
Happy Mother’s Day!
मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा है,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा है।
Happy Mother’s Day!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है।
Happy Mother’s Day!
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ, तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
Happy Mother’s Day!
मां है मोहब्बत का नाम, मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।
Happy Mother’s Day!
यकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाब,
लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे उनके एहसान लिखने लिखने।
Happy Mother’s Day!
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।
Happy Mother’s Day!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
Happy Mother’s Day!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहै उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे मुस्कुराया ना जाए।
Happy Mother’s Day!
बिना बताये ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
गर हो कोई मुसीबत आये तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही जो दुआ बन जाती है।
Happy Mother’s Day!
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।
Happy Mother’s Day!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
Happy Mother’s Day!
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पर माँ।
Happy Mother’s Day!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
Happy Mother’s Day!
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
Happy Mother’s Day!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother’s Day!