Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Mother's Day Wishes in Hindi & English Happy Mother's Day Wishes in Hindi

रुलाना हर किसी को आता है हंसाना भी हर किसी को आता है

रुलाना हर किसी को आता है हंसाना भी हर किसी को आता हैरुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।

Happy Mother’s Day!

ममता की कोई जुबान नहीं होती हैममता की कोई जुबान नहीं होती है,
और माँ बाप के प्यार की होती तस्वीर नहीं होती है,
जिसको मिला है माँ बाप के चरणों की वो छाया,
उससे अच्छी कोई तकदीर नहीं होती है।

Happy Mother’s Day!

हर झुला झूल के देखा परहर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।

Happy Mother’s Day!

दास्तान मेरे लाड प्यार की बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैदास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।

Happy Mother’s Day!

माँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरीमाँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरी,
माँ तेरी खिदमत में है ये बंदगी मेरी,
माँ तेरी हर दुआ में है फ़िक्र मेरी,
माँ तेरे कदमो में है ये जन्नत मेरी।

Happy Mother’s Day!

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए जिसको निगाहों में बिठाया जाएमाँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहै उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे मुस्कुराया ना जाए।

Happy Mother’s Day!

यकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाबयकीनन ईश्वर से बिलकुल कम नहीं है मेरी मां जनाब,
लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे उनके एहसान लिखने लिखने।

Happy Mother’s Day!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत हैमेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।

Happy Mother’s Day!

ज़िन्दगी ‬ की पहली ‪शिक्षक ‎माँ‬ ज़िन्दगी की पहली ‪दोस्त माँज़िन्दगी की पहली ‪शिक्षक ‎माँ‬,
ज़िन्दगी की पहली ‪दोस्त माँ,
‪ज़िन्दगी भी माँ ‎क्योँकि‬,
‎ज़िन्दगी देने वाली भी माँ।

Happy Mother’s Day!

खुशी में माँ गम में माँ जिंदगी के हर पहलू में माँखुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पर माँ।

Happy Mother’s Day!

मैं जो अनजाने में करूं कोई गलतीमैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।

Happy Mother’s Day!

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती हैहर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।

Happy Mother’s Day!

जब दवा काम नहीं आती है तब माँ की दुआ काम आती हैजब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।

Happy Mother’s Day!

ममता के सागर से भरी है वो माँ की मूरतममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,
उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।

Happy Mother’s Day!

माँ ना होती तो वफा कौन करेगामाँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।

Happy Mother’s Day!

न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी केन इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।

Happy Mother’s Day!

मां है मोहब्बत का नाम मां को हजारों सलाममां है मोहब्बत का नाम, मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।

Happy Mother’s Day!

रोटी वो आधी खाती है मगर अपने बच्चो को पूरा खिलाती हैरोटी वो आधी खाती है मगर,
अपने बच्चो को पूरा खिलाती है,
चाहै मेरी माँ हो या तुम्हारी,
दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती है।

Happy Mother’s Day!

तेरे एहसास से हम ग़म भूला जाते हैतेरे एहसास से हम ग़म भूला जाते है,
तेरे होने से मेरे दुख सारे मिट जाते है,
तेरी प्यारी मुस्कुराहट से दिल भर जाते है,
तुझे दुनिया की हर खुशी दूं यहीं मेरी तमन्ना है।

Happy Mother’s Day!

खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान देखुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दे।

Happy Mother’s Day!

जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँजिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।

Happy Mother’s Day!


Categories