खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पर माँ।
Happy Mother’s Day!
बाबा के चले जाने के बाद
माँ को पूरे घर की ज़िम्मेदारी उठाते देखा है,
कुछ इस तरहा मैंने
माँ को भी मेरा बाप बनते देखा है।
Happy Mother’s Day!
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
Happy Mother’s Day!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
Happy Mother’s Day!
हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
Happy Mother’s Day!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
Happy Mother’s Day!
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
Happy Mother’s Day!
न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।
Happy Mother’s Day!
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दे।
Happy Mother’s Day!
रुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
मेरी चाहत का जो जहाँ है वो मेरी माँ है,
मेरी जमीन का जो आसमां है वो मेरी माँ है,
मेरा सबकुछ जिसके नाम है वो मेरी माँ है,
हंसी मेरी जिसके वजूद से है वो मेरी माँ है।
Happy Mother’s Day!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे
मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
Happy Mother’s Day!
मां वो सितारा है जिसकी
गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते
वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
Happy Mother’s Day!
मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।
Happy Mother’s Day!
जिसने मुझे ही लिखा उसके बारे में मैं क्या लिखूँ,
यही तमन्ना है मेरी उसे मैं सदा खुश रख सकू,
मुझे वो प्रसन्न दिखे और उसे मै मुस्कुराता दिखू,
जिसके ममता का कर्ज मै कभी न चुका सकूँ,
उस ममतामयी माँ के बारे में मैं अब क्या लिखूँ।
Happy Mother’s Day!
रोटी वो आधी खाती है मगर,
अपने बच्चो को पूरा खिलाती है,
चाहै मेरी माँ हो या तुम्हारी,
दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती है।
Happy Mother’s Day!
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।
Happy Mother’s Day!
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया,
पत्नी पूछती है कितना बचाया,
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया।
Happy Mother’s Day!
माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था,
हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पडती काँटों की आदत हमें,
माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है।
Happy Mother’s Day!
मां है मोहब्बत का नाम, मां को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम।