ममता की कोई जुबान नहीं होती है,
और माँ बाप के प्यार की होती तस्वीर नहीं होती है,
जिसको मिला है माँ बाप के चरणों की वो छाया,
उससे अच्छी कोई तकदीर नहीं होती है।
Happy Mother’s Day!
तेरे एहसास से हम ग़म भूला जाते है,
तेरे होने से मेरे दुख सारे मिट जाते है,
तेरी प्यारी मुस्कुराहट से दिल भर जाते है,
तुझे दुनिया की हर खुशी दूं यहीं मेरी तमन्ना है।
Happy Mother’s Day!
रुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
Happy Mother’s Day!
उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
Happy Mother’s Day!
मैं क्यों न लिखूं मेरी माँ पर जिसने मुझें लिखा है,
मैंने इस दुनिया में सबसे पहले माँ बोलना ही सीखा है।
Happy Mother’s Day!
न इन आँखों में अब कोई ख्वाब है किसी के,
न इस दिल को अब किसी की ख्वाइश है,
तेरी गोद में कटे माँ मेरा अब हर लम्हा,
बस इतनी सी ही मेरी फरमाइश है।
Happy Mother’s Day!
मां वो सितारा है जिसकी
गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते
वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
Happy Mother’s Day!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहै उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे मुस्कुराया ना जाए।
Happy Mother’s Day!
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दे।
Happy Mother’s Day!
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती है।
बिना बताये ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
गर हो कोई मुसीबत आये तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही जो दुआ बन जाती है।
Happy Mother’s Day!
माँ तेरी करामात से है ज़िन्दगी मेरी,
माँ तेरी खिदमत में है ये बंदगी मेरी,
माँ तेरी हर दुआ में है फ़िक्र मेरी,
माँ तेरे कदमो में है ये जन्नत मेरी।
Happy Mother’s Day!
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पर माँ।
Happy Mother’s Day!
हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
Happy Mother’s Day!
चीख़ती है चिल्लाती भी है,
रोती भी है बिलखती भी है,
जब मेरी माँ ग़ुस्सा हो जाती है,
तो अपनी आँखों में आँसू लिए चुप-चाप सो जाती है।
Happy Mother’s Day!
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है,
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती है।
Happy Mother’s Day!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother’s Day!
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है,
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती है,
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया,
हमारी सब से अच्छी दोस्त माँ ही होती है।
Happy Mother’s Day!
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
Happy Mother’s Day!
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।