Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Maa Status in Hindi & English Maa Status in Hindi - माँ स्टेटस हिंदी में

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँभूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

See More From: Maa Status in Hindi
न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयीन तेरे हिस्से आयी, न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएहम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोईएक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

जिंदगी की खूबसूरती का एहसास मुझे तब होता हैजिंदगी की खूबसूरती का एहसास मुझे तब होता है,
जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ।

माँ तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख देमाँ तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थीमाँ, पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।

नहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा किसी भी माँ से ए खुदानहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा, किसी भी माँ से ए खुदा
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनती है।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखीखूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल हैमाँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।

तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलकतेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक,
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।

मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत हैमुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,
माँ का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझेदिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से।

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिनतेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँपूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है मांँ।

बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैबलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती है,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती है।

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गयाऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी, घर में उजाला हो गया।

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगाअभी ज़िन्दा है माँ मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ, दुआएं भी साथ चलती है।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआयूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

माँ की ममता की तारीफ़ ना पूछोमाँ की ममता की तारीफ़ ना पूछो,
चिड़ियाँ भी साँप से लड़ जाती है।

सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता हैसूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,
माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।


Categories