Trending - Holi

Thursday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Maa Status in Hindi & English Maa Status in Hindi - माँ स्टेटस हिंदी में

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलतीकौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।

See More From: Maa Status in Hindi
पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थीपहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी,
अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है।

माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाएमाँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।

काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा हैकाला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआयूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँभूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँसीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँस्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,
जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।

माँ तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख देमाँ तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती हैनींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती हैसाथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिनतेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।

अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता हैअपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखीखूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।

बच्चे को जब चोट लगती है तब माँ रोती हैबच्चे को जब चोट लगती है तब माँ रोती है,
ऐसा प्यार किसी और रिश्ते में कहाँ होता है।

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोईएक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

लफ्ज़ अलग है जज़्बात वही हैलफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,
माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।

जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँजब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आँसू बहाना याद आता है।

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव सेखाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी भी हो गई है, तो लज़्ज़त वही रही।

खाली पड़ा था मकान मेराखाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती हैइस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।


Categories